Xiaomi launched Redmi Note 11 smartphone get these features with 5000mAh battery and 108 MP camera

Xiaomi के अनुसार Redmi Note 11 की सेल 11 फरवरी, 2022 को शुरू होगी। वहीं Redmi Note 11S के सेल के लिए कस्टमर्स को 21 फरवरी तक का इंतजार करना होगा। वहीं रेडमी प्रो स्मार्टबैड की सेल 14 फरवरी 2022 से शुरू होगी और रेडमी स्मार्ट TVX की सेल 16 फरवरी से शुरू होगी।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 11 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। जिसमें कंपनी ने Redmi Note 11S और Redmi Note 11 को लॉन्च किया है। इसके साथ ही इवेंट में कंपनी ने अपने फिटनेस बैंड Redmi Smart Band Pro और Redmi Smart TVX43 को भी लॉन्च किया। Xiaomi ने इस लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने यूट्यूब चैनल और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की थी। वहीं ये स्मार्टफोन अमेजन, MI.com और MI Home से खरीदे जा सकते हैं। आइए जानते है Xiaomi के इन स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में..
Xiaomi ने रेडमी नोट 11 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। Redmi Note 11 के 4GB + 64GB की कीमत 12,499 रुपये है और इसके 6GB + 64GB की कीमत 13,499 रुपये होगी और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। Redmi Note 11S के 6GB + 64GB की कीमत 15,499 रुपये है, 6GB + 128GB की कीमत 16,499 रुपये होगी और 8GB + 128GB और 17,499 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को ऑनलाइन अमेजन और ऑफलाइन MI स्टोर से खरीदा जा सकता है। वहीं रेडमी बैंड प्रो की कीमत 3,999 रुपये है जिसे 3,499 रुपये में इंट्रोड्यूट्री प्राइस पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही रेडमी टीवी की कीमत 28,999 रुपये है।
Xiaomi ने रेडमी नोट 11S में रियर में 108MP का कैमरा दिया है जिसमें कंपनी ने सैमसंग HM2 सेंसर को यूज किया है। ये कैमरा कम लाइट में भी अच्छी पिक्चर खीचता है। वहीं इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेशिंग रेट 90HZ है। अगर बैटरी पावर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी पैक दिया गया है जो 33w के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इसके साथ ही रेडमी 11 नोट में भी कंपनी ने 90HZ रिफ्रेशिंग रेट वाल AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दी है। वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सैन्ड्रोप 680 प्रोसेसर दिया है और इस स्मार्टफोन में रियर में 50MP का दमदार कैमरा दिया है। वहीं रेडमी के स्मार्टबैड में कंपनी ने 110 वर्कआउट मोड दए है जो ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और हार्ट रेटिंग मॉनिटर के साथ दूसरे फिटनेस फीचर्स से लैस है। अगर रेडमी स्मार्ट TVX की बात करें तो इसका साइज 43 इंच का है और ये 4K HDR और डॉल्बी विजन सपोर्ट और 30w के स्पीकर्स के साथ आती है।
यह भी पढ़ें: Realme, Samsung और Poco के 20 हजार रुपये में आने वाले 5G स्मार्टफोन, जानिए कैसे हैं इनमें फीचर्स
Xiaomi के अनुसार Redmi Note 11 की सेल 11 फरवरी, 2022 को शुरू होगी। वहीं Redmi Note 11S के सेल के लिए कस्टमर्स को 21 फरवरी तक का इंतजार करना होगा। वहीं रेडमी प्रो स्मार्टबैड की सेल 14 फरवरी 2022 से शुरू होगी और रेडमी स्मार्ट TVX की सेल 16 फरवरी से शुरू होगी।
.